पुपरी. थाना क्षेत्र की आवापुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव में बुधवार की रात मामले की तहकीकात में पहुंची पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गयी. इस घटना को लेकर 112 डायल पर प्रतिनियुक्त जमादार वसीमुद्दीन के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शाहपुर उर्फ शेरपुर के रहमतुल्लाह की पुत्री जेवा प्रवीण, मो आरिफ के पुत्र मो सद्दाम, मो कमरे आलम के पुत्र मो फिरदौस, मो अशरफ के पुत्र मो नदीम, मो कासिम के पुत्र मो इमरान, मोकिम अशरफ के पुत्र मो राजा, आवापुर दक्षिणी के मो निराले के पुत्र मो सकलैन व मो आलम के पुत्र मो इमरान को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि 112 कंट्रोल पटना से सूचना मिली कि शाहपुर में मजहर आलम के घर के दरवाजे का ताला एक महिला कुछ लड़के के साथ मिलकर तोड़ रहे हैं. सूचना सत्यापन के लिए पहुंचा और ताला तोड़ रहे लोगों से कारण जानने का प्रयास किया तो उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट की गयी. वहीं, महिला कांस्टेबल काजल कुमारी के साथ भी दुर्व्यवहार की गयी. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे तो उनलोगों के ऊपर ईट पत्थर से हमला कर दिया गया. मौके से पुलिस ने महिला आरोपी जेवा प्रवीण, मो सद्दाम व मो फिरदौस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उधर, आरोपी जेवा प्रवीण ने बताया है कि उसके साथ मजहर आलम का पुत्र शादी कर रखी है. उसे गलत तरीके से मुकदमा में फंसाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें