सीतामढ़ी. अगले एक से दो दिनों में सदर अस्पताल में पुलिस का (टाउन आउट पोस्ट) खुलेगा. रविवार को समीक्षा बैठक में तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि टीओपी के प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिल गयी है. अब सदर अस्पताल में 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी. इसको लेकर नगर थाना द्वारा भेजा गया प्रस्ताव अनुमोदित हो चुका है और अस्पताल प्रशासन द्वारा इसके लिए कमरा भी उपलब्ध करा दिया गया है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि अन्य थानों से भी ऐसे प्रस्ताव मांगे गए हैं. जहां अपराध की प्रवृत्ति अधिक होगी, वहां भी टीओपी स्थापित किए जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें