पीएचसी डुमरा से निकली जनसंख्या जागरूकता रैली

विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को डुमरा पीएचसी परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार ने किया.

By RANJEET THAKUR | July 11, 2025 10:56 PM

सीतामढ़ी. विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को डुमरा पीएचसी परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार ने किया. इसमें आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘छोटा परिवार, सुख का आधार’, ‘अंतराल अपनाना है, दो बच्चों में अंतर बढ़ाना है’ जैसे स्लोगन वाली तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया. रैली डुमरा पीएचसी से शुरू होकर मर्यादा पथ, समाहरणालय, बस स्टैंड होते हुए वापस पीएचसी परिसर में समाप्त हुई. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि छोटे परिवार और बच्चों में अंतराल रखना ही सुखी जीवन की कुंजी है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं और पुरुष परिवार नियोजन के साधन अपनाएं. रैली में बीएचएम अनुपमा सिंह, बीसीएम सुजीत कुमार, बीएमसी कुमारी गुंजन, जितेंद्र कुमार, आशा फैसिलिटेटर एवं दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य केंद्रों पर आकर परिवार नियोजन के बारे में जानकारी प्राप्त करें और योजना का लाभ उठाएं।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article