sitamarhi news : 11 मई को जिले के 13 केंद्रों पर आयोजित होगी कार्यालय परिचारी पद की प्रारंभिक परीक्षा

विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा सीतामढ़ी जिला मुख्यालय अंतर्गत 13 परीक्षा केंद्रों पर 11 मई को एकल पाली में आयोजित होगी.

By VINAY PANDEY | May 8, 2025 7:17 PM
an image

डुमरा. विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा सीतामढ़ी जिला मुख्यालय अंतर्गत 13 परीक्षा केंद्रों पर 11 मई को एकल पाली में आयोजित होगी. उक्त परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 7520 अभ्यर्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया. ब्रीफिंग में डीएम व एसपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिली तो केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षक व प्रतिनियुक्त अधिकारियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अंतर्गत सख्त करवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे एवं ससमय सभी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराया गया है. वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ मोबाइल मोबाइल जैमर लगाए गए है. वहीं समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 06226-250317 एवं 250318 है. परीक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी व केंद्र प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version