रून्नीसैदपुर. एनएच-22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत दुर्घटनास्थल पर हीं हो गयी. घटना रविवार के देर रात्रि की है. मृतक की पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पंचायत के वार्ड संख्या – 15 निवासी निलसन ठाकुर के करीब 21 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों की माने तो प्रवीण कुमार किसी ई- काॅमर्स कंपनी के होम डिलीवरी का काम करता था. रविवार की रात्रि को वह अपने घर प्रेमनगर से प्रखंड मुख्यालय रून्नीसैदपुर स्थित अपने आवास के लिये अपनी बाइक से चला. थुम्मा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दुर्घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें