डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है. सभी पात्र नागरिकों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न रह सके व मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे.
संबंधित खबर
और खबरें