sitamarhi : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ तीन मई को निकलेगा मौन जुलूस

वक्फ संशोधन कानून 2025 को रद्द करने की मांग को लेकर आगामी तीन मई 2025 दिन शनिवार को सीतामढ़ी में शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला जायेगा.

By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:38 PM
an image

सीतामढ़ी. वक्फ संशोधन कानून 2025 को रद्द करने की मांग को लेकर आगामी तीन मई 2025 दिन शनिवार को सीतामढ़ी में शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला जायेगा. जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. सदर एसडीओ को इस संबंध में सूचित किया जा चुका है. आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मो शफीक खान ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून 2025 से आम मुसलमानों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है. इसके खिलाफ तीन मई 2025 को सुबह आठ बजे से चार बजे के बीच वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से मौन जुलूस एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. यह जुलूस ईदगाह आजाद चौक मेहसौल, मुर्गिया चक मदरसा, मेहसौल चौक सीतामढ़ी से राजोपट्टी, शांतिनगर होते हुए डुमरा हवाई अड्डा मैदान तक निकाला जायेगा. हवाई अड्डा मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसको इस्लामिक धर्मगुरु एवं बुद्धिजीवी संबोधित करेंगे. तत्पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा. मौन प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुफ्ती नुरुल होदा खान, डॉ साजिद अली खान, मो नौशाद सरपंच, जुनैद आलम, जलालुद्दीन खान, मो शम्स शाहनवाज, मो असद, अलाउद्दीन बिस्मिल, अधिवक्ता सेराज अहमद, सिकंदर हयात खान, मो मुख्तार आलम, इंजीनियर तौकीर अनवर, गौहर शमी, मो फहीम, आफताब अंजुम बिहारी, सलमान सागर, मो नौशाद आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version