sitamarhi news: जिले में गेहूं की अधिप्राप्ति प्रारंभ, प्रथम दिन बोहनी भी नहीं
जिले में एक अप्रैल 25 से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गयी है. हालांकि अभी गति काफी धीमी है. दरअसल, अधिकांश गेहूं खेत में ही लगे हुए है, जिसकी कटनी होना बाकी है.
By VINAY PANDEY | April 3, 2025 7:40 PM
सीतामढ़ी. जिले में एक अप्रैल 25 से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गयी है. हालांकि अभी गति काफी धीमी है. दरअसल, अधिकांश गेहूं खेत में ही लगे हुए है, जिसकी कटनी होना बाकी है. खरीदारी के प्रथम दिन किसी भी पैक्स व व्यापार मंडल पर गेहूं की बोहनी भी नहीं हुआ था. वैसे अब भी वही स्थिति है. खरीदारी शुरू होने के तीसरे दिन गुरूवार को 14 प्रखंडों में एक भी पैक्स को गेहूं की बोहनी नहीं हुआ है.
— मात्र तीन प्रखंडों में गेहूं की बोहनी
बताया गया है कि जिले में 198 पैक्स व आठ व्यापार मंडल को गेहूं खरीद की स्वीकृति मिली हुई है. इनमें से तीन पैक्स में खरीद शुरू हुआ है. यानी 195 के पास अबतक एक भी किसान गेहूं की बिक्री के लिए नहीं पहुंचे है. व्यापार मंडल का भी वही हाल नजर आ रहा है. गौरतलब है कि बैरगनिया, बाजपट्टी, डुमरा, मेजरगंज, पुपरी, परिहार, सोनबरसा व सुरसंड प्रखंड के ही व्यापार मंडल को गेहूं खरीद की अनुमति मिली हुई है. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल है. लक्ष्य 4335 एमटी खरीद का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .