sitamarhi news: राजस्व संबंधी कार्यों में निजी व्यक्तियों के हस्तक्षेप पर लगायें रोक
राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह ने एक बार फिर डीएम से राजस्व कर्मचारी से कार्यालय का संचालन पंचायत सरकार भवन/कचहरी भवन अथवा सामुदायिक भवन में कराना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:45 PM
सीतामढ़ी. राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह ने एक बार फिर डीएम से राजस्व कर्मचारी से कार्यालय का संचालन पंचायत सरकार भवन/कचहरी भवन अथवा सामुदायिक भवन में कराना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. राजस्व सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राजस्व कर्मी व सीओ द्वारा दलालों द्वारा विभागीय कार्य कराया जाता है. इससे पूर्व सचिव ने डीएम को चार पत्र भेज चुके है. यानी इस बार पांचवां पत्र भेज उक्त दोनों बातों का जिक्र किया है.
— दलाल करते है डोंगल/लैपटॉप का उपयोग
राजस्व सचिव ने डीएम को डीसीएलआर, एसडीओ व एडीएम से अंचलों का निरीक्षण कराने एवं राजस्व कर्मियों से पंचायत भवन, कचहरी भवन, सामुदायिक भवन में ही कार्य सुनिश्चित कराने को कहा है. डीएम सभी सीओ से प्रमाण-पत्र लेंगे कि निर्धारित स्थान से भिन्न किसी भी हल्के में कार्यालय नहीं चल रहा है. जमाबंदी पंजी व अन्य अभिलेख अंचल अभिलेखागार में रखने का निर्देश दिया गया है. राजस्व कर्मचारियों को राजस्व अभिलेखों की स्कैन्ड सॉफ्ट कॉपी अपने लैपटॉप में संधारित करने, अन्यथा किसी अन्य कर्मी के पास पाया जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
— दलालों का हस्तक्षेप बंद हो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .