रीगा. थाना क्षेत्र की पोशुआ पटनिया पंचायत के बुनियादी टोला वार्ड नंबर नौ में शनिवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से दो परिवार का आवासीय घर जलकर राख हो गया. बुनियादी टोला निवासी मुन्ना कुमार एवं ललन राय खाना खाकर अपने-अपने घर में सोए थे. अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. जब तक सतर्क होते तब तक आग पूरे घर को अपने लपेटे में ले लिया था. दोनों परिवार का अनाज, कपड़ा, बर्तन, जेवर सहित तीन बकरी एक गर्भवती भैंस जल गयी है. पीड़ित परिवार ने बताया कि तीन लाख रुपए मूल्य के संपत्ति को नुकसान हुआ है. पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए आपदा विभाग से तत्काल अग्निपीड़ित को सहायता देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें