परसौनी में दो घरों से हजारों मूल्य की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र के नीलामी और अंडहरा गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By VINAY PANDEY | July 25, 2025 7:19 PM
an image

परसौनी. थाना क्षेत्र के नीलामी और अंडहरा गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दोनों घरों से हजारों रुपये की संपत्ति, जेवरात, कागजात समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया. पहली घटना नीलामी गांव की है, जहां सजायाफ्ता कैदी महेंद्र महतो के पुत्र हेमंत महतो के घर चोरों ने धावा बोला. बताया गया कि चोर रात के अंधेरे में घर में घुसे और घरवालों की नींद का फायदा उठाकर अलमारी से कीमती सामान लेकर फरार हो गए. दूसरी घटना अंडहरा गांव की है, जहां रामदेव पासवान के घर में चोरी हुई. उस समय पत्नी निर्मला देवी अकेली थीं और गहरी नींद में सो रही थीं. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और घर में रखे जेवर, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात समेत कई जरूरी सामान लेकर चंपत हो गए. चोरों के नीलामी सरेह की ओर भागने की बात सामने आयी है, जहां से पुलिस को चोरी में प्रयुक्त एक पेटी और कुछ कागजात बरामद हुए हैं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सघन छानबीन की. बताया कि दोनों पीड़ितों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version