Sitamarhi : फूले फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा काटने के विरोध में प्रदर्शन

अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ के जिला संयोजक राजेंद्र महतो चंद्रवंशी की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 9:56 PM
feature

Sitamarhi : सीतामढ़ी. सेंसर बोर्ड द्वारा फूले फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन को काटकर रिलीज करने के विरोध में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक स्थल डुमरा, सीतामढ़ी में उपेक्षित अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ के जिला संयोजक राजेंद्र महतो चंद्रवंशी की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया. राजेंद्र महतो चंद्रवंशी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं के द्वारा आधुनिक भारत के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिराव फूले एवं उनकी पत्नी माता सावित्री बाई फूले द्वारा सत्यशोधक समाज के माध्यम से समाज में व्याप्त गैरबराबरी, अंधविश्वास, पाखंड, अस्पृश्यता, अशिक्षा के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाकर जागृत किया गया. उन्होंने बालिका विद्यालय की स्थापना की. उनके द्वारा किए गए कार्यों पर फूले फिल्म बनाया गया है. फिल्म में शोषक एवं शासक वर्गों द्वारा उनके जीवनी के महत्वपूर्ण सीन पर आपत्ति के बाद फिल्म से 11 सीन को हटाने से फिल्म का उद्वेश्य समाप्त हो गया है. बाद में राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सेंसर बोर्ड द्वारा काटे गये सीन को जोडने की मांग की. प्रदर्शन में रामदयाल प्रसाद यादव, जलंधर यदुवंशी, विश्वनाथ साह, देवेंद्र राय, विजय कुमार, शंभू राय, कुंदन कुमार, दिलीप ठाकुर, मुकेश यादव, महेंद्र राय, राजमंगल सहनी, सोहन महतो, छेदी बैठा, छवि कुमार, मनीष साह व रामजी साह समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version