Sitamarhi : जल संकट के निदान को पूजा पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन

गायत्री परिवार द्वारा डाकघर के समीप स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया किया गया.

By Rakesh Kumar Raj | August 2, 2025 6:24 PM
an image

सुरसंड.

जल संकट से निदान को ले इंद्र भगवान समेत अन्य सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के उद्देश्य से शनिवार को गायत्री परिवार द्वारा डाकघर के समीप स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया किया गया. बताया कि मानव की गलतियों के चलते पर्यावरण असंतुलित हो गया है. मानव व जीव-जंतु समेत अन्य सभी प्राणियों में पानी के लिए त्राहिमाम है. आचार्य धर्मेंद्र कुमार, सहयोगी प्रेमनाथजी, योगेशजी व महेशजी के द्वारा पानी के लिए सभी देवी-देवताओं की स्तुति की गयी. वहीं यजमान के रूप में गायत्री परिवार के विनोद कुमार शर्मा, निर्मला शर्मा, दिनेश ठाकुर, हीरा सिंहा, महेंद्र ठाकुर व शकुंतला देवी को तीन कुंडों पर आसन्न ग्रहण कराया गया था. मौके पर नागेंद्र झा, प्रो दिनेश्वर चतुर्वेदी, राम जपन तिवारी, ब्रह्मदेव साह, शोभा देवी दास, संगीता झा, प्रह्लाद कुमार सुमन, बलराम पांडे, नितेश झा, कामेश्वर दूबे, गजेंद्र दूबे, लालदेव राउत, संजय राम, अमित कुमार, दिलीप शर्मा व कृष्णनंदन प्रसाद समेत गायत्री परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version