राकेश झा ने भाजपा को छोड़ ग्रहण की राजद की सदस्यता

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवहर की राजनीति पूरी तरह से करवट ले ली है.

By VINAY PANDEY | July 17, 2025 7:19 PM
feature

शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवहर की राजनीति पूरी तरह से करवट ले ली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुनाथ झा के पौत्र एवं पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के बड़े पुत्र राकेश झा ने भाजपा छोड़ कर राजद की सदस्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा ग्रहण किया गया है. वहीं राकेश झा के छोटे भाई नवनीत कुमार झा पहले से ही राजद का झंडा लेकर शिवहर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं. वहीं राजद की सदस्यता ग्रहण के दौरान राकेश झा ने कहा कि उनका पारिवारिक पार्टी राजद है, जो उनके पूज्य दादाजी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुनाथ झा पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी की मजबूती को लेकर जीवन भर साथ थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version