Sitamarhi news: रामनवमी आज, जानकी मंदिर समेत 500 मठ-मंदिरों में मनेगा रामनवमी महोत्सव

आज शहर स्थित श्री जानकी मंदिर, पुनौरा धाम जानकी मंदिर व जिले भर के दर्जनों राम-जानकी मंदिर-मठों समेत जिले के करीब 500 से अधिक मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से राम महोत्सव मनाने की तैयारी गयी है.

By VINAY PANDEY | April 5, 2025 10:08 PM
feature

सीतामढ़ी. आज रामनवमी है. आज शहर स्थित श्री जानकी मंदिर, पुनौरा धाम जानकी मंदिर व जिले भर के दर्जनों राम-जानकी मंदिर-मठों समेत जिले के करीब 500 से अधिक मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से राम महोत्सव मनाने की तैयारी गयी है. कहीं, भजन-कीर्तन, कहीं अष्टयाम को कहीं किसी अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में माध्यम से श्री राम महोत्सव मनाया जायेगा. वहीं, श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी श्री जानकी प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. आज सुबह करीब 6:00 बजे श्री जानकी मंदिर, रजत द्वारा जानकी स्थान से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. वहीं, दोपहर 12:00 बजे मां जानकी की विशेष आरती की जायेगी. दोपहर 2:00 बजे श्री जानकी जी की बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, शाम को संतों का प्रवचन व रात को धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version