sitamarhi: सुदर्शन धाम में रामनवमी महोत्सव का आयोजन

सभी जगह हनुमान जी महाराज का ध्वज स्थापित किया गया.

By RANJEET THAKUR | April 6, 2025 11:02 PM
an image

मेजरगंज. प्रखंड अंतर्गत सुदर्शन धाम मुबारकपुर में रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों के द्वारा जय सुदर्शन आश्रम में सुबह सामूहिक हवन किया, उसके बाद सभी जगह हनुमान जी महाराज का ध्वज स्थापित किया गया. आश्रम परिसर में सैकड़ों हनुमान जी के ध्वज का पूजन कर दर्जनों गांव सुदर्शन धाम, सोनौल महोदय, चैनपुर, डंगराहा व डीहठी में भक्तों ने अपने अपने घर पर लगाया. आश्रम एवं राम जानकी मंदिर में हनुमान आराधना का आयोजन किया गया. 12 बजे दिन में मंत्रोचारण के साथ भगवान का अवतरण हुआ. भजन मंडली ने भगवान के अवतरण के खुशी में बधाईयां गाकर सैकड़ों भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया. श्री सुदर्शन जी महाराज ने दूरभाष पर संबोधित करते हुए कहा कि बड़े भाग मनुष्य तन पावा, बहुत पुण्य के बाद यह मनुष्य तन प्राप्त होता है. हमें गर्व होना चाहिए कि हम हिन्दू कुल में पैदा हुए. हमारे आराध्य प्रभु श्री राम का आज अवतरण दिवस है. इस अवसर पर आप सभी से आग्रह है कि सभी लोग बुराइयों को त्याग कर अपने अपने घर में प्रभु श्री राम को स्थापित करें. उनका चरित्र अपने जीवन में स्थापित करे. अपने सनातन धर्म की रक्षा करे. ताकि हमारा परिवार, हमारा गांव व हमारा देश प्रभु श्री राम के आदर्शो पर आगे बढ़ते रहे. आराधना समापन के बाद भक्तों के बीच महा प्रसाद का आयोजन किया गया. मौके पर रुद्रेश कुमार सिंह, बीरेंद्र प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र सिंह, बैद्यनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, भगनारायण सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा, नागेंद्र सिंह, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, रौशन रंजन, राकेश रौशन, नवल सिंह, मणिभूषण कुमार, पवन कुमार व शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version