होल्डिंग टैक्स : सत्र 2024-25 में 5.18 करोड़ का हुआ रिकॉर्ड कलेक्शन

वर्ष अगस्त-सितंबर माह से ही लगातार होल्डिंग टैक्स में हुई बढ़ोतरी का विरोध करते हुए टैक्स को कम करने का न केवल दबाव बनाया जा रहा है, बल्कि परचा बांटकर लोगों से बढ़े हुए टैक्स का विरोध करने की अपील की गयी.

By VINAY PANDEY | March 26, 2025 9:58 PM
an image

सीतामढ़ी. नगर निगम ने बीतने वाले सत्र 2024-25 में रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन किया है. जबकि, शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा पिछले वर्ष अगस्त-सितंबर माह से ही लगातार होल्डिंग टैक्स में हुई बढ़ोतरी का विरोध करते हुए टैक्स को कम करने का न केवल दबाव बनाया जा रहा है, बल्कि परचा बांटकर लोगों से बढ़े हुए टैक्स का विरोध करने की अपील की गयी. नतीजतन, आउटसोर्सिंग कंपनी स्पारो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी टैक्स कलेक्शन के लिये डोर-टू-डोर जाते हैं, तो प्रोपर्टी मालिकों द्वारा कहा जाता है कि टैक्स कम होने दीजिये, तब देखा जायेगा. यानी कई प्रोपर्टी मालिकों द्वारा टैक्स अदा करने में आलस्य दिखाया जा रहा है. हालांकि, स्पारो के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, सत्र 2024-25 में 25 मार्च तक शहर के 14062 प्रोपर्टीज से पांच करोड़, 18 लाख, 55 हजार 743 रुपये का कलेक्शन हुआ है. अभी मार्च क्लोजिंग में छह दिन शेष है. इन छह दिनों में भी टैक्स कलेक्शन जारी रहेगा. जबकि, करीब तीन हजार प्रोपर्टी मालिकों पर अब भी करीब ढ़ाई से तीन करोड़ रुपये बतौर होल्डिंग टैक्स का बकाया होने का अनुमान है. — नये सत्र में प्रोपर्टीज की संख्या व टैक्स कलेक्शन में और होगी वृद्धि

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version