सीतामढ़ी. पिछले करीब दो साल से होल्डिंग टैक्स में लगातार अच्छी-खासी वृद्धि हो रही है. नगर निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व के वर्षों में नगर परिषद, सीतामढ़ी व नगर पंचायत, डुमरा, दोनों को मिलाकर पूरे साल में भी होल्डिंग टैक्स का इतना कलेक्शन नहीं हो पाता था, लेकिन अब नगर निगम टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले वर्ष यानी सत्र-2024-25 में जहां करीब 14400 हाउस से करीब पांच करोड़ 37 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ था. जबकि, नगर टैक्स कलेक्शन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी स्पारो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, नये सत्र 2025-26 में एक अप्रैल से 29 मई तक शुरुआती दो महीने में करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये का कलेकशन हुआ है. इसमें दो सरकारी भवनों क्रमश: सदर अस्पताल से करीब 1.20 लाख रुपये व पुलिस लाइन से करीब तीन लाख रुपये का कलेक्शन शामिल है. इस काम में स्पारो के करीब 28 कर्मी अलग-अलग टीम बनाकर लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें