होल्डिंग टैक्स : शुरुआती पौने दो महीने में रिकॉर्ड एक करोड़ का कलेक्शन

नगर निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व के वर्षों में नगर परिषद, सीतामढ़ी व नगर पंचायत, डुमरा, दोनों को मिलाकर पूरे साल में भी होल्डिंग टैक्स का इतना कलेक्शन नहीं हो पाता था

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:34 PM
an image

सीतामढ़ी. पिछले करीब दो साल से होल्डिंग टैक्स में लगातार अच्छी-खासी वृद्धि हो रही है. नगर निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व के वर्षों में नगर परिषद, सीतामढ़ी व नगर पंचायत, डुमरा, दोनों को मिलाकर पूरे साल में भी होल्डिंग टैक्स का इतना कलेक्शन नहीं हो पाता था, लेकिन अब नगर निगम टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले वर्ष यानी सत्र-2024-25 में जहां करीब 14400 हाउस से करीब पांच करोड़ 37 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ था. जबकि, नगर टैक्स कलेक्शन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी स्पारो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, नये सत्र 2025-26 में एक अप्रैल से 29 मई तक शुरुआती दो महीने में करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये का कलेकशन हुआ है. इसमें दो सरकारी भवनों क्रमश: सदर अस्पताल से करीब 1.20 लाख रुपये व पुलिस लाइन से करीब तीन लाख रुपये का कलेक्शन शामिल है. इस काम में स्पारो के करीब 28 कर्मी अलग-अलग टीम बनाकर लगे हुए हैं.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अप्रैल से जून तक करंट इयर में पांच प्रतिशत की छूट दी गयी है, इसलिये जो भी होल्डिंगधारी 30 जून तक चालू वर्ष का टैक्स अदा करेंगे, उन्हें पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. जुलाई से सितंबर तक नो डिस्काउंट व नो पैलाल्टी रहता है. जबकि, अक्टूबर से डेढ़ परसेंट चक्रवृद्धि ब्याज की दर से टैक्स अदा करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version