किरायेदार की कुंडली खंगालने के बाद किराये पर दें मकान
अक्सर लोग किसी को किराए पर कमरा दे देते हैं. यानी यह जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि जिसे किराए पर कमरे दिए हैं, वह शख्स कौन है.
By VINAY PANDEY | June 10, 2025 7:14 PM
सीतामढ़ी. अक्सर लोग किसी को किराए पर कमरा दे देते हैं. यानी यह जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि जिसे किराए पर कमरे दिए हैं, वह शख्स कौन है. वह कोई अपराधी तो नहीं है. दरअसल, पुलिस के सामने ऐसे मामले आए हैं कि अपराधी भी आम आदमी का चोला ओढ़कर आसानी से किराए पर कमरे ले लेता है और मौका पाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. मकान मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगती है. जब अपराधी पकड़ में आता है, तो सबकुछ उजागर होता है. इन्हीं सारी बातों के मद्देनजर एसपी अमित रंजन ने मकान व होटल मालिकों को सलाह के साथ एक एडवाइजरी जारी की है.
एसपी ने अपराधियों को किसी भी स्थिति में किराए पर कमरे नहीं मिले, इसको लेकर कुछ ठोस कदम उठाए है. जारी एडवाइजरी में उन्होंने कहा है, जनता की सुरक्षा एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश को पुलिस सजग है. कहा है कि कुछ मामलों में यह देखा गया है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग बिना पुख्ता पहचान के किराए पर कमरे लेने में सफल होते रहे हैं, जिससे विभिन्न सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ा है. ऐसे मामले को रोकने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस द्वारा मकान मालिकों के लिए कुछ दिशा-निर्देशों तय किए गए है.
— क्या है एसपी की सलाह/अपील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .