बैंकों के सार्वजनिक क्षेत्र में बनाये रखने का लिया संकल्प

बैंक रिटाइरिज फेडरेशन ऑफ बिहार(बीआरएफ), जिला कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय निजी विद्यालय के प्रांगण में बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया.

By VINAY PANDEY | July 20, 2025 7:49 PM
an image

सीतामढ़ी. बैंक रिटाइरिज फेडरेशन ऑफ बिहार(बीआरएफ), जिला कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय निजी विद्यालय के प्रांगण में बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता श्रीराम पाठक ने की. वक्ताओं ने इस अवसर पर बैंक राष्ट्रीयकरण की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीयकरण से बैंकिंग क्षेत्र में हुए विकास की चर्चा की. सबों ने वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र एवं ग्रामीण बैंक के योगदान व महत्व पर प्रकाश डाला तथा सार्वजनिक क्षेत्र को बनाए रखने की जरूरत बतलायी. कहा निजीकरण के प्रयास होते रहे हैं, लेकिन इससे कुछ बड़े घरानों को लाभ होगा और अभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से आम लोगों को लाभ जो पहुंच रहा है, वह होना कम हो जाएगा. अभी प्राथमिक क्षेत्र, कृषि, छोटे कारोबारी, बेरोजगारों ,विद्यार्थियों को उनकी जरूरत के हिसाब से बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है, जो बैंकों के निजीकरण में ले जाने के बाद अवरूद्ध हो जाएगा. सभी ने एक स्वर से बैंकों के सार्वजनिक क्षेत्र में बनाए रखने के लिए संकल्प लिया. इस मौके पर दिनेश चंद्र द्विवेदी, सियाराम साफी, मीना देवी, राम शरण साह, महेश प्रसाद सिंह, मो शमशाद खान, प्रमोद कुमार, तरुण वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, रत्नेश्वर प्रसाद, राम कैलाश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version