Road Accident: सीतामढ़ी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: सीतामढ़ी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया है. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है. एक मृतक युवक अपने रिश्तेदार के घर कुलदेवता की पूजा में शामिल होने के लिए दरभंगा से सीतामढ़ी पहुंचा हुआ था.

By Radheshyam Kushwaha | May 4, 2025 6:57 PM
an image

Road Accident: सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा निमाही पंचायत में भीषण हादसा हुआ है. बसंत गांव में रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया. इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे के बाद गांव में अचानक चीख पुकार मच गयी. मृतकों में गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी अजय दास का पुत्र 15 वर्षीय बिट्टू कुमार एवं दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी सुबोध दास का 18 वर्षीय पुत्र बजरंग कुमार शामिल है.

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया.

मृतक युवक बजरंग अपने रिश्तेदार के घर कुल देवता की पूजा में आया हुआ था. रविवार की सुबह दोनों स्कूटी से सामान खरीदने के लिए बसंत से महमदपुर की तरफ जा रहे थे. तभी उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. बजरंग इकलौता था. वहीं, बिट्टू दो भाइयों में बड़ा भाई था. पूरे घर में मातम का माहौल है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar Weather: कैमूर में आंधी-पानी से भारी नुकसान, कहीं-गिरे पेड़ तो कहीं हवा में उड़ गये फुटपाथ दुकानदारों के तंबू और शामियाने

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version