sitamarhi : महिला संवाद कार्यक्रम में सीएम के संदेश को सुन उत्साहित हुई ग्रामीण महिलाएं

जिले के सभी पांचों प्रखंडों के दस पंचायत के दस ग्राम संगठनों में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.

By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:42 PM
an image

शिवहर. जिले के सभी पांचों प्रखंडों के दस पंचायत के दस ग्राम संगठनों में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.इस दौरान शिवहर सदर प्रखंड के हरनाही पंचायत के ज्योतिका जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सह नोडल जितेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में महिलाओं कि अपेक्षाएं ली जाएंगी.जिससे नीति निर्माण किया जाएगा. उन्होंने मनरेगा के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं इसका फायदा उठाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया.वहीं तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता पंचायत के कमल ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में जीविका सामुदायिक समन्वयक सह टीम लीडर सोनी प्रियंका ने दीदियों को लिफ्टलेट में दी गई योजनाओं की जानकारी दी एवं सीएम नीतीश कुमार का महिलाओं के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया गया.साथ ही पुरनहिया एवं पिपराही समेत जिले के सभी प्रखंडों के 10 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया.साथ ही महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनकी अपेक्षाओं को लेखांकन की पुस्तिकाओं में दर्ज किया गया.कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह एवं महिला हिंसा के विरोध में शपथ दिलाया गया.मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं पंचायत आयोजन दल, संबंधित ग्राम संगठनों की जीविका दीदियां, छात्राएं व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version