संजय बने स्वराज इंडिया के अध्यक्ष, आफताब बने प्रवक्ता

स्वराज इंडिया का तीन दिवसीय शिविर का समापन हो गया. शिविर में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति सहित शिक्षा व्यवस्था, किसान आंदोलन, समाजवाद, सांप्रदायिकता, बिहार विधानसभा चुनाव आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

By VINAY PANDEY | March 25, 2025 10:44 PM
feature

सीतामढ़ी. स्वराज इंडिया का तीन दिवसीय शिविर का समापन हो गया. शिविर में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति सहित शिक्षा व्यवस्था, किसान आंदोलन, समाजवाद, सांप्रदायिकता, बिहार विधानसभा चुनाव आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. शिक्षा और खेती पर कार्यक्रम तय किए गए. बिहार में स्वराज इंडिया के विस्तार और सशक्तीकरण की कार्ययोजना बनायी गयी. वहीं, आम-लोगों के मुद्दों पर संघर्ष तेज करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया गया. शिविर में स्वराज इंडिया की एक 70 सदस्यीय राज्य परिषद और 16 सदस्यीय राज्य समिति का भी गठन किया. सीतामढ़ी के संजय कुमार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए. महासचिव और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी ऋषि आनंद को दी गयी. विजय कुमार सिंह, हीरालाल सिंह, रत्नेश्वर सिंह एवं आफताब अंजुम उपाध्यक्ष चुने गए. आफताब अंजुम को प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी दी गयी. इसके अतिरिक्त हरदेव पाल, काशी नाथ सिंह, ह्रषिकेश कुमार, अनूप सिन्हा, बबन प्रसाद, मृत्युंजय दूबे और शांति रमन को राज्य समिति सदस्य चुना गया. शाहिद कमाल, सुरेश प्रसाद राय और जानकी भगत को विशेष आमंत्रित सदस्य निर्वाचित किया गया. शिविर में जय किसान आंदोलन के अध्यक्ष अविक साहा, स्वराज इंडिया के वरिष्ठ नेता राम जनम केे अलावा विभिन्न जिलों से आए पार्टी के सदस्य सहित बिहार के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, जन-आंदोलनों के नेता और बुद्धिजीवी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version