हार्ट अटैक के मरीजों के लिए देवदूत साबित हो रहे संजय

आज के दौर में जहां भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

By VINAY PANDEY | March 27, 2025 10:29 PM
an image

सीतामढ़ी. आज के दौर में जहां भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक के मरीजों के लिए सुप्पी प्रखंड के नरकटिया गांव निवासी संजय कुमार (52) पिता विद्या सिंह देवदूत न सिर्फ हार्ट अटैक के मरीजों को बचा रहे हैं. संजय, निःशुल्क और निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा भी कर रहे हैं. संजय, सुप्पी एवं रीगा सहित अगल बगल के गांव में जाकर लोगों को हार्ट अटैक के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करते हैं. इसके अलावा, जब भी किसी को हार्ट अटैक आता है, तो ये तुरंत मौके पर पहुंचकर मरीज को प्राथमिक उपचार (सीपीआर) एवं निःशुल्क निर्धारित दवा देकर और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाते हैं. पिछले एक वर्ष में 14 से 60 वर्ष के हार्ट अटैक के 16 मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया हैं. संजय ने 1992 में आर्ट्स से ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त की. बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. वहीं 20 वर्षों से सीतामढ़ी रेड क्रॉस एवं राज्य रेड क्रॉस के प्रशिक्षित वोलेंटियर के रूप में सेवा दे रहे हैं. सीतामढ़ी के पूर्व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित है. साथ ही कोरोना काल में निःशुल्क योगदान देने के लिए जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान पत्र भी प्राप्त कर चुके हैं. –हार्ट अटैक को लेकर लोगों को जागरूक करना है जीवन का लक्ष्य

–पीठ पर लटका होता हैं ””””””””मे आई हेल्प यू”””””””” का बैग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version