sitamarhi news: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के लिए नामित हुए संजीव सिन्हा

पुपरी के लाल संजीव सिन्हा को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की अनुशंसा पर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है.

By VINAY PANDEY | April 11, 2025 7:51 PM
feature

पुपरी. पुपरी के लाल संजीव सिन्हा को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की अनुशंसा पर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है. सिन्हा ने अनेक संगठनों के माध्यम से हिंदी भाषा को प्रोन्नतिशील बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है. मूलत: नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 अंतर्गत झझिहट गांव निवासी संजीव सिन्हा ने एलएम उच्च विद्यालय, पुपरी से दसवीं, राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज से आईएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से जनसंचार में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किए हुए हैं. प्रारंभ से ही साहित्य, रंगमंच एवं क्रिकेट जगत में अनेक संगठनों से माध्यम से संजीव सिन्हा सक्रिय रहे हैं. पुपरी में कोरस क्रिकेट क्लब, बालवृन्द नाट्यकला परिषद्, दिल्ली में प्रवक्ता डॉट कॉम, मैथिली साहित्य महासभा, मैथिली साहित्य सम्मेलन, मैथिल पत्रकार समूह, साहित्यिकी डॉट कॉम आदि मंचों की स्थापना कर उल्लेखनीय योगदान किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के प्रमुख एवं उसके मुखपत्र राष्ट्रीय छात्रशक्ति के सह संपादक रहे हैं. श्री सिन्हा दिल्ली जर्नलिट्स एसोसिएशन के सचिव एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय मुखपत्र कमल संदेश के सह संपादक के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित होने पर संजीव सिन्हा ने मोदी सरकार एवं भाजपा संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्रालय में वे संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन को सुनिश्चित कराने को लेकर प्रयत्नशील रहेंगे. सिन्हा को नगर परिषद् के सभापति ब्रजेश कुमार जालान, लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार रामबाबू नीरव, सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व सत्यानंद कर्ण समेत अन्य ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version