सीतामढ़ी. हनुमान सेना के सह-सचिव एवं मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार ने सोमवार को एक बार फिर से एक अनजान व्यक्ति के लिये रक्तदान कर समाज के समक्ष सेवा और करुणा का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने बताया कि यह उनका इस वित्तीय वर्ष में चौथा रक्तदान है. अज्ञात मरीज के परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सत्यम कुमार से संपर्क किया. मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी. चिकित्सकों द्वारा तत्काल B रक्त की आवश्यकता बतायी गयी थी. बिना विलंब किये सत्यम कुमार ने सेवा की भावना से प्रेरित होकर सीतामढ़ी रेड क्रॉस पहुंचकर रक्तदान कर तत्काल रक्त यूनिट परिजनों को उपलब्ध कराया. सत्यम कुमार के इस नेक काम की सराहना करते हुए संगठन के महासचिव सुवंश राय ने कहा कि हनुमान सेना सदैव जनसेवा को प्राथमिकता देती रही है. आने वाले महीनों में हम नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन कर युवाओं को जागरूक कर सेवा से जोड़ने का प्रयास करेंगे. संगठन के महासचिव सुवंश राय ने सत्यम के कार्य की सराहना की है.
संबंधित खबर
और खबरें