योजनाएं गुणवत्ता पूर्ण हों, आमजन को लाभ मिले : सांसद

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:53 PM
feature

सीतामढ़ी. सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें. कार्यों में पूरी पारदर्शिता/गुणवत्ता हो, ताकि आम-आवाम लाभान्वित सके. उक्त बातें सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर ने दिशा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें. इससे पूर्व डीएम रिची पांडेय ने अध्यक्ष व अन्य का स्वागत पौधा देकर किया गया. — सड़क मरम्मती पर उठाया सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version