पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी चौक एसएच 87 से चोरौत तक की सड़क का पथ निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण व नाला के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है. उक्त पथ के मध्य भिट्ठा चौक पर चौड़ीकरण के साथ जंक्शन व नाला का निर्माण कार्य विगत करीब दो महीने से अधिक समय से बाधित है. पथ निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीओ व सीओ को कई बार पत्र लिख आग्रह किया गया. जिस आलोक में अंचल द्वारा पैमाइश कराते हुए सड़क की भूमि चिह्नित कर स्थायी अतिक्रमणकारियों को 12 जून तक सड़क की भूमि खाली करने का आदेश निर्गत करते हुए नोटिस तामील कराया गया, पर अतिक्रमणकारियों द्वारा टालमटोल करने की शिकायत मिलने पर एसडीओ गौरव कुमार ने शुक्रवार को स्थल निरीक्षण कर दुकानदारों से शीघ्र सड़क की भूमि से अपनी स्थायी दुकान हटाने का निर्देश दिया. कहा कि अगर स्वयं सड़क की भूमि को खाली नहीं किया गया तो प्रशासन मजबूर होकर कठोर कार्रवाई करने को बाध्य होगा. विदित हो कि कार्यदायी संस्था पथ निर्माण विभाग व संवेदक द्वारा भिट्ठा चौक व मधुबनी चौराहे पर अलग अलग दिशा में प्रमुख पथों का मिलान स्थल होने के कारण सुरक्षात्मक दृष्टि से जंक्शन का निर्माण करना पूर्व से योजना में शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें