सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय में मंगलवार को भी बीएड की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो मृत्युंजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली में 351 में 347 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, दूसरी पाली में 347 में 344 परीक्षा परीक्षा में शामिल हुए. शेष परीक्षार्थी कतिपय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. बताया गया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शिवहर, संत तपस्वी नारायण दास शिक्षण संस्थान व माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें