सीतामढ़ी. बीते 11 जुलाई से शुरू सावन महीने की पहली सोमवारी पर सोमवार को शहर से सटे रामायण काल से जुड़े हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर व अन्हारी गांव स्थित अद्भुत नाथ महादेव मंदिर समेत जिले के सैकड़ों छोटे-बड़े शिवालयों में जलाभिषेक एवं पूजन-वंदन को शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. चार बजे भोर से ही शिवालयों की घंटियां बजने लगी और जलाभिषेक को लेकर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. वहीं, शिव भजन व हर हर महादेव के जयकारे भी चार बजे भोर से ही लगने लगे थे. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी. हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पहली सोमवारी पर करीब 50 हजार से अधिक महिला एवं पुरुष शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं, राजोपट्टी शिव मंदिर, पंथपाकड़ धाम, सिंगरहिया, मझौलिया, माधोपुर इत्यादि गांवों में स्थित तमाम शिवालयों में सुबह से शाम तक जलाभिषेक को लेकर भक्तों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा. खासकर महिला श्रद्धालु देर शाम तक शिवालयों में पूजन-अर्चन करती देखी गयीं. वहीं, बड़ी संख्या में महिलाओं अपने सौभाग्य के लिये श्रावणी सोमवारी का व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान शिव की आराधना की. वहीं, कई महिलायें अपने घर में शिव दरबार का फोटो रखकर विधि-विधान के साथ भगवान शिव की आराधना की. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चे काफी उत्साह के साथ श्रावणी मेले का आनंद उठाये. शिवालयों से मैथिली, भोजपुरी व हिंदी भाषा में एक से बढ़कर एक शिव भजन, स्तोत्र, नचारी व अन्य शिव भक्ति के गीत गूंजते रहे, जिससे जिले का वातावणर दिन भर शिवमय बना रहा. — हलेश्वर स्थान में डाक चौपाल व गंगाजल का लगाया गया स्टॉल
संबंधित खबर
और खबरें