नेपाल में बदमाशों के हमले से भिट्ठा थानाध्यक्ष व बीएमपी जवान घायल

वरीय पदाधिकारियों को सूचना दिए बगैर बुधवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बाइक चोरी से संबंधित सुराग तलाशने गये भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व बीएमपी के तीन जवानों को बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया.

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:37 PM
an image

सुरसंड(सीतामढ़ी). वरीय पदाधिकारियों को सूचना दिए बगैर बुधवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बाइक चोरी से संबंधित सुराग तलाशने गये भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व बीएमपी के तीन जवानों को बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. बदमाशों के हमले से गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार का इलाज नेपाल पुलिस की अभिरक्षा में नेपाली अस्पताल में कराया गया. सूचना मिलने पर पहुंची नेपाल की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित रंजन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ, पुपरी अतनु दत्ता को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए थानाध्यक्ष व बीएमपी के तीन जवानों को निलंबित कर दिया है. नेपाल पुलिस के पहुंचने से बची पुलिसकर्मियों की जान जानकारी के अनुसार, चोरी की बाइक व अन्य आपराधिक घटनाओं की सूचना मिलने पर भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व तीन जवान बॉर्डर पर सादे लिबास में पहुंचे थे. इसकी भनक मिलने पर स्थानीय असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में थानाध्यक्ष को सिर, नाक व हाथ में चोटें आयीं. हमले में थानाध्यक्ष व जवानों को भी चोट आयी है. सूचना पर पहुंची नेपाल पुलिस ने भिट्ठा थानाध्यक्ष व उनकी टीम को बदमाशों के चंगुल से बचाकर इलाज के लिए अपनी अभिरक्षा में जलेश्वर प्रादेशिक अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से जख्मी हुए भिट्ठा थाने के बीएमपी जवान मुकेश कुमार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. नेपाल के महोत्तरी एसपी हेरम्ब शर्मा ने गुरुवार को नेपाली मीडिया को बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अनुसंधान की गोपनीयता बनाये रखने के लिए हिरासत में लिये गये लोगों का नाम गुप्त रखा गया है. बाइक चोरी की जांच करने के लिए भिट्ठा थानाध्यक्ष और उनकी टीम इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गयी थी. वहां उनपर हमला किया गया है. इसमें थानाध्यक्ष और एक बीएमपी जवान को चोट आयी है. ये वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए बगैर थानाध्यक्ष नेपाल गये थे. पुपरी एसडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. तत्काल थानाध्यक्ष व तीनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है. अमित रंजन, एसपी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version