सीतामढ़ी. समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार को आयोजित क्राइम मिटिंग में एसपी अमित रंजन ने थानाध्यक्षों को आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए कर्तव्यनिष्ठा व कड़ी मेहनत से काम करने का निर्देश दिया. जिले में आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई तय है. लंबित कांडों व गिरफ्तारी की समीक्षा के क्रम में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी. कहा कि, अविलंब लंबित कांडों का निष्पादन व गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. जप्त शराब का विनष्टिकरण करें. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का अट्रित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें