आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए कर्तव्यनिष्ठा से थानाध्यक्ष करें काम : एसपी

नाराजगी व्यक्त करते हुए एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई तय है.

By RANJEET THAKUR | May 12, 2025 9:24 PM
feature

सीतामढ़ी. समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार को आयोजित क्राइम मिटिंग में एसपी अमित रंजन ने थानाध्यक्षों को आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए कर्तव्यनिष्ठा व कड़ी मेहनत से काम करने का निर्देश दिया. जिले में आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई तय है. लंबित कांडों व गिरफ्तारी की समीक्षा के क्रम में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी. कहा कि, अविलंब लंबित कांडों का निष्पादन व गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. जप्त शराब का विनष्टिकरण करें. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का अट्रित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया है.

जमानत पर बाहर आने वाले बदमाशों पर रखें पैनी नजर

थाना पर आने वालों के साथ करें मित्रवत व्यवहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version