ठोकर मारने के बाद कार के नीचे घसीटने से दुकानदार की मौत
स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की चपेट में आने से दुकानदार बिनोद साह की दर्दनाक मौत हो गई.
By DIGVIJAY SINGH | July 12, 2025 10:19 PM
नानपुर. पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाइवे पथ के मोहनी महुआ गाछी बाजार पर तीव्रगति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की चपेट में आने से दुकानदार बिनोद साह की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि श्री साह अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान चालक ने दुकान में टक्कर मारने के बाद पहले दुकान में ठोकर मारते के साथ-साथ श्री साह को घसीटते हुए कुछ दूर ले जाकर गाड़ी बंद हो गया. मृतक कार के अंदर फंसा रह गया. कार में श्री साह को फंसा हुआ छोड़कर सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकला. |ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई घटनास्थल पर पहुंचकर बिनोद साह को गाड़ी के नीचे से निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. |जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन, डीएसपी अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार व शिवम कुमार ने सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
चालक भारतेंदु समेत दो गिरफ्तार : थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक भारतेंदु कुमार व सवार सोनू कुमार को हिरासत मे ले लिया. घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे ग्रामीण पंकज कुमार पुपरी की ओर से आकर महुआ गाछी बाजार स्थित बिनोद साह की दुकान पर सामान लेने के लिए रुका और सामान लेकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सैदपुर से आ रही तेज गति की गाड़ी को देखकर वह भाग गया. तभी पंकज की अल्टो कार में ठोकर मारते हुए दुकान पर खड़े बिनोद साह को ठोकर मारकर घसीटते हुए आगे जाकर रुक गया. थोड़ी देर के लिए लगा कि बिनोद साह घर चला गया. आधे घंटे तक नहीं मिलने पर घर वाले को चिंता हुई और उसके बाद खोजबीन करने पर पता चला कि गाड़ी के नीचे फंसा हुआ है. शव के पहुंचते ही लोग सड़क जाम कर दिया. परंतु थानाध्यक्ष अशोक कुमार व सीओ सुमित कुमार यादव के समझाने पर लोगों ने तुरंत सड़क जाम समाप्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .