सीतामढ़ी. लाल दास धनीराम कुटी, रिंग बांध में बालक राघवेंद्र दास के नेतृत्व में धूमधाम से राम महोत्सव मनाया गया. वहीं, शहर के श्री राम जानकी मंदिर चक्र ऋषि आश्रम चकमहिला में महंत राम कुमार दास के नेतृत्व में शिव शक्ति महिला मंडल समिति द्वारा धूमधाम से राम महोत्सव मनाया गया. महिला मंडली द्वारा भगवान श्री राम के जन्म के समय फूल बरसा कर व बधाई गाकर खुशियां मनायी गयी. रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में महंत मदन दास के नेतृत्व में 24 घंटे का सीताराम नाम संकीर्तन हनुमान आराधना एवं राम महोत्सव मंडलियों के साथ बधाई गायन किया गया. बाजार समिति स्थित श्री हनुमान मंदिर में महंत राज नारायण दास के नेतृत्व में बधाई के साथ राम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सभी जगहों पर प्रसाद वितरण व साधु-संतों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें