Bihar: सीतामढ़ी जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने इस तबादले पर अपनी मुहर लगायी है.
किसे कहां भेजा गया
डीआइजी कार्यालय से जारी सूची में जिले में कार्यरत छह थानेदार समेत इंस्पेक्टर, एसआइ, हवलदार, सिपाही व चालक सिपाही का तबादला शामिल है. जारी सूची के मुताबिक, पुपरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बेलसंड थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद को मुजफ्फरपुर तथा महिंदवारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा को वैशाली जिला बल में ट्रांसफर किया गया है.
भुतही थानाध्यक्ष सह सब इंस्पेक्टर देवेंद्र चौधरी व परिहार थानाध्यक्ष सह सब इंस्पेक्टर राजकुमार गौतम को मुजफ्फरपुर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर रजा अहमद को मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जल्द से जल्द ज्वाइन करने को कहा गया
इसी तरह से सीतामढ़ी जिला बल में कार्यरत पांच इंस्पेक्टर, 42 सब इंस्पेक्टर, पांच हवलदार, 142 सिपाही और 15 चालक सिपाही का तबादला मुजफ्फरपुर, वैशाली व शिवहर जिला पुलिस बल में किया गया है. डीआइजी कार्यालय से निर्गत तबादला आदेश में कहा गया है कि जिले के एसपी अपने-अपने जिले से स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को यथाशीघ्र प्रस्थान कराकर अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय में सुपुर्द करेंगे.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट