सीतामढ़ी में शिव भक्तों से भरा ट्रैक्टर नहर में पलटा, एक नेपाली महिला की मौत
Sitamarhi Accident : ये सभी लोग सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के मडिया मनकेश्वर नाथ धाम मंदिर से जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे, तभी इसी दौरान शिवभक्तों से भरा ट्रैक्टर पानी से भरे नहर में पलट गया.
By Ashish Jha | August 5, 2024 7:54 AM
Sitamarhi Accident : सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में भगवान शिव को जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे 25 शिवभक्तों से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में 54 साल की एक नेपाली महिला की मौत हो गयी है, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वही कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को नहर से निकालकर अस्पताल भेजा गया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है.
शिव पूजा कर नेपाल लौट रहे थे भक्त
शिव भक्तों से भरा ट्रैक्टर नेपाल से भारत का बॉर्डर पर कर सीतामढ़ी आया था. लौटते वक्त यह भीषण हादसे का शिकार हो गया. बागमती नदी के नहर में ट्रैक्टर पलट गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सभी घायलों को तत्काल वीरगंज अस्पताल ले जाया गया. घटना में घायल चक्रघट्टा गांव पालिका 5 पडरिया निवासी करीब 54 वर्षीय महिला पतही देवी की वीररगंज स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
इसी गांव पालिका के 26 वर्षीय शांति देवी,नौ वर्षीय पुत्री सुष्मिता,चालीस वर्षीय गीता देवी तथा इनकी ग्यारह वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी जख्मी है, सभी को इलाज के लिए मलंगवा भेजा गया है. ये सभी लोग सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के मडिया मनकेश्वर नाथ धाम मंदिर से जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे, तभी इसी दौरान कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर पानी से भरे नहर में पलट गया.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .