Sitamarhi Lok Sabha Election Result 2024: सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर जीते

Sitamarhi Lok Sabha Election Result 2024: सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार देवेशचंद्र ठाकुर चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने राजद के अर्जुन राय को हरा दिया है.

By Ashish Jha | June 4, 2024 5:39 PM
an image

Sitamarhi Lok Sabha Election Result 2024: सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार देवेशचंद्र ठाकुर चुनाव जीत गये हैं. देवेश चंद्र ठाकुर को कुल 400216 मत मिले हैं, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अर्जुन राय को 360822 मत मिले हैं. यहां देवेश चंद्र ठाकुर को 39394 मतों की चुनाव जीत गये है.

2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अर्जुन राय चुनावी मैदान में रहे. सुनील कुमार पिंटू ने आरजेडी नेता अर्जुन राय को चुनावी शिकस्त दी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत का अंदर 2,50,539 था. जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू को 5,67,745 वोट मिले थे. आरजेडी के आर्जुन राय को 3,17,206 वोट मिले थे.

सीतामढ़ी में साल 2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम की बात करे तो यहां से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के उम्मीदवार राम कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की थी. राम कुमार शर्मा को 4,11,275 वोट मिले हुए थे. जेडीयू उम्मीदवार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी सीताराम यादव को हराया था. सीताराम यादव को 2014 के लोकसभा चुनाव में 2,63,300 वोट मिले हुए थे. राम कुमार शर्मा की जीत का अंतर 1,47,975 वोटों का था. इस सीट पर 2014 के चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार अर्जुन राय को मात्र 87,188 वोट मिले हुए थे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार किशोरी दास ने 18,043 वोट ही हासिल किए थे.

सीतामढ़ी सीट का गठन साल 1957 में हुआ है. इमरजेंसी से पहले इस सीट पर कांग्रेस ने तीन बार जीत दर्ज की है. इमरजेंसी के बाद कांग्रेस ने सिर्फ एक बार ही चुनावी जीत दर्ज की है. कांग्रेस से लगातार तीन बार नागेंद्र प्रसाद यहां से चुनाव जीत दर्ज की थी. वह चौथी बार बीएलडी के उम्मीदवार श्याम सुंदर दास से चुनाव हार गए थे. इसके बाद इस सीट पर जनता दल का कब्जा हो गया. बाद में आरजेडी और जेडीयू ने भी इस सीट पर चुनावी जीत दर्ज की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version