एक साल के अंदर शुरू होगा सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज, होटल और जिला कोर्ट पर भी उपमुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

Bihar News: सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल के उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज चालू हो जायेगा. उसके साथ ही होटल जानकी बिहार परिसर में 29.87 करोड़ की लागत से नया बजट होटल का निर्माण होगा.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 8:31 AM
an image

Bihar News: सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी में बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 में मेडिकल कॉलेज चालू हो जाएगा. रीगा चीनी मिल का दोबारा शुरू होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इससे रीगा चीनी मिल के चार सौ कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं लगभग 10 हजार व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक पेराई सत्र तक चीनी मिल सफलतापूर्वक चल गयी, तो सरकार की ओर से गन्ना किसानों का बकाया 51.30 करोड़ रुपया दिया जायेगा.

2025 में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रगति-यात्रा के क्रम में शिवहर-सीतामढ़ी का संयुक्त भ्रमण करने के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं मधुबनी जिले के लगभग 50 हजार गन्ना उत्पादकों को चीनी मिल के पुनः संचालन से लाभ प्राप्त होगा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2025 में सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज चालू हो जायेगा. इससे सीमांचल के लाखों लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेंगी.

Also Read: बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट

29.87 करोड़ की लागत से बनेगा नया बजट होटल

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग सीतामढ़ी के होटल जानकी बिहार परिसर में 29.87 करोड़ की लागत से नया बजट होटल का निर्माण कराया जाएगा. 24 महीने में बन जाने वाले इस होटल में 54 कमरे, चार सुईट रूम, स्वीमिंग पूल, केंद्रीय कृत एयरकंडिशनिंग और विस्तृत कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि व्यवहार न्यायालय, सीतामढ़ी में न्यायिक पदाधिकारियों हेतु 28.61 करोड़ की लागत से कुल 40 इकाई जजेज क्वार्टर का निर्माण होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version