बिहार के सीतामढ़ी में एकसाथ उठी मां-बेटे और पोती की अर्थी, इलाज कराने निकले परिवार को काल ने निगला

Bihar Road Accident: बिहार के सीतामढ़ी में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. अपनी मां को राजू इलाज के लिए पटना लेकर जा रहा था. रास्ते में ही काल ने निगल लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2025 6:02 AM
an image

Bihar Road Accident: सीतामढ़ी में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया बगही मठ के पास यह भीषण हादसा हुआ. स्कॉर्पियो चालक, उनकी मां और भतीजी ने इस हादसे में अपने प्राण गंवाए. दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी भी हुए.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मृतकों में बोखड़ा थाने के हरिनगर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी राजू कुमार, उनकी मां पार्वती देवी और भतीजी प्रियत: कुमारी शामिल हैं. एक ही पल में काल ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. राजू कुमार खुद स्कॉर्पियो चला रहा था.अपनी मां के आंख का इलाज कराने वह पटना जा रहा था. लेकिन उसके इस बात की भनक नहीं थी कि रास्ते में काल उसे और उसकी मां को भी निगलने इंजतार कर रहा है.

मां को इलाज के लिए ले जा रहा था राजू

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है. 25 वर्षीय राजू मंडल पटना में ही रहता था और एक प्राइवेट डॉक्टर की गाड़ी चलाता था. शनिवार की शाम को वो अपनी मां के आंख का इलाज कराने के लिए पटना जा रहा था. दादी के साथ चार साल की मासूम पोती भी साथ थी. राजू की मां को अपनी बहन से भी मिलना था. सभी डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ पहुंचे. वहां रात्रि भोजन किया और पटना के लिए रवाना हुए थे.

ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर

वापसी के क्रम में ही शनिवार की देर रात को कोरलहिया बगही मठ के पास गिट्टी लदे ट्रक ने राजू की स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में राजू और उसकी मां की मौत मौके पर ही हो गयी थी. राजू की भतीजी प्रियता कुमारी बुरी तरह जख्मी थी. उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां निजी अस्पताल में उसकी भी मृत्यु हो गयी. तीनों की अर्थी एकसाथ उठी तो कोहराम मच गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version