न्यायिक हिरासत में भेजे गये अवैध वसूली करते गिरफ्तार छह व्यक्ति

शहर के विभिन्न जगहों पर जबरन ऑटो चालकों से अवैध वसूली करते गिरफ्तार सभी छह व्यक्तियो को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:09 PM
an image

सीतामढ़ी. शहर के विभिन्न जगहों पर जबरन ऑटो चालकों से अवैध वसूली करते गिरफ्तार सभी छह व्यक्तियो को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा टोला वार्ड नंबर तीन निवासी राम इकबाल महतो का पुत्र प्रमोद कुमार, मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट वार्ड नंबर 27 निवासी स्व मो तौसीफ का पुत्र मो उमर, नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक निवासी रामकृष्ण झा का पुत्र दीपक कुमार झा, मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल वार्ड नंबर 27 निवासी मो रहमान का पुत्र को शमीम, मेहसौल थाना क्षेत्र के आजाद चौक वार्ड नंबर 38 निवासी स्व अब्दुल हमीद का पुत्र मो नौशाद एवं मेहसौल गोट वार्ड नंबर 27 निवासी अब्दुल समीर का पुत्र गुलजार शामिल है. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से अवैध वसूली गयी राशि 5921 रुपये, पांच मोबाइल तथा अवैध वसूली गयी राशि के एवज में दी जाने वाली उजला, लाल, हरा, पीला रंग का पर्ची बरामद किया गया है. बकौल एसडीपीओ, विगत कई दिनों से एसपी को शहर के विभिन्न स्थानों से जबरन ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. जिसके आलोक में स्पेशल टीम का गठन कर शहरी क्षेत्र के विभिन्न टेंपो स्टैंड यथा रीगा रोड, गौशाला चौक, मेहसौल आजाद चौक, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन कैंपस के बाहर, बऊआ हनुमान मंदिर इत्यादि स्थानों पर छापेमारी कर जबरन रंगदारी करते हुए अवैध रुप से वसूली करने वाले छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में पाया गया कि संतोष पटेल एवं प्रेम पटेल नामक दो व्यक्तियों द्वारा रीगा रोड एवं गौशाला चौक से, मिंटू उर्फ मो मोइनुद्दीन नामक व्यक्ति द्वारा रेलवे स्टेशन कैंपस के बाहर तथा मेहसौल ईदगाह के पास से एवं नसीम नामक व्यक्ति द्वारा बऊआ हनुमान मंदिर के पास से अवैध वसूली करवाई जा रही थी. इस संदर्भ में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध वसूली करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन, पुअनि आदित्य कुमार, पीटीसी मो शहाब व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version