सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर मझौलिया हनुमान मंदिर के पास छापेमारी कर 235 ग्राम गांजा व 45 सौ रुपये के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मझौलिया गांव निवासी राम रतन राय के पुत्र नवीन राय के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मझौलिया हनुमान मंदिर के पास गेरुआ वस्त्र पहन कर एक व्यक्ति गांजा की बिक्री कर रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर गांजा व रुपये के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. मादक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 900 लीटर शराब से लदी सूमो गोल्ड जब्त, तस्कर फरार मेजरगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार के अहले सुबह सीमावर्ती रूसलपुर गांव के समीप से बड़ी मात्रा में शराब से लदी एक सूमो गोल्ड को जब्त किया. जबकि चालक व तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. जब्त वाहन से 900 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में गस्ती दल में शामिल एसआइ विजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें