रुन्नीसैदपुर. जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न करा कर लौटने के क्रम में राजद नेता सह सूबे के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम अपने काफिला के साथ गुरुवार की देर शाम स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी के स्थानीय निवास पर पहुंचे, जहां उनके पति ओम भारती समेत अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ता एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवाद और सामाजिक न्याय की विचारधारा के प्रतीक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक मो शमीम अहमद, गायघाट के राजद विधायक डॉ निरंजन यादव, औराई के पूर्व विधायक डॉ सुरेंद्र यादव, नवादा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालगंज संगठन प्रभारी हरिओम शरण नारायण, प्रदेश महासचिव सह आईटी सेल से अर्चना यादव, जिला पार्षद रूबी कुमारी के ससुर देवनारायण यादव समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें