Sitamarhi: सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी का पुत्र बना आर्मी में लेफ्टिनेंट

Son of retired naval officer became lieutenant

By Rakesh Kumar Raj | June 14, 2025 5:57 PM
an image

सीतामढ़ी.

जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर गांव निवासी सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी अरुण कुमार मिश्र के पुत्र गोपेंद्र कुमार मिश्र भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को कमीशन प्राप्त कर आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ. उसके लेफ्टिनेंट चयनित होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है. अपने पुत्र की सफलता पर माता पिता को गर्व है. पिता श्री मिश्र बताते हैं कि देश सेवा का अवसर सभी को नहीं मिलता. सौभाग्यशाली लोग देश सेवा कर सर्वोच्च सेवा करते हैं. अपनी मातृभूमि और जन्मभूमि की हिफाजत में सर्वस्व न्योछावर कर भारत माता और भारतीय को सुरक्षित रखते हैं. चयन पर मिथिला बिहारी ठाकुर, आग्नेय कुमार, शिवेंद्र मिश्रा, ब्रज भूषण सिंह ने इस सफलता पर बधाई दिया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version