भाजपा के रुन्नीसैदपुर दक्षिणी मंडल कमेटी का हुआ विस्तार

भाजपा के रुन्नीसैदपुर दक्षिणी (मुख्यालय) मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | March 29, 2025 10:39 PM
an image

रुन्नीसैदपुर. भाजपा के रुन्नीसैदपुर दक्षिणी (मुख्यालय) मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विधानसभा प्रभारी अरूण गोप ने आगामी छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर दिवस के आयोजन करने को लेकर जारी पार्टी के निर्देश की विस्तृत जानकारी दी. विधानसभा प्रभारी अरूण गोप व जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी अनीता सिंह की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पार्टी के मंडल कमिटी व मंच-मोर्चों के पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र प्रमुखों के नामों की घोषणा की. बताया गया कि छोटन झा, रजनीश चंद्र, रामएकबाल महतो, रूपा देवी, फूलों देवी व अभिषेक कुमार पार्टी के मंडल कमिटी के उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. अरविंद गुप्ता एवं ललन झा को महामंत्री, राजू कुमार, सरस्वती देवी, देवनारायण भगत, अमित कुमार सिंह, शांति देवी व अलका कुमारी को मंत्री एवं नरेंद्र प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. अनूठी देवी को महिला मोर्चा, कमलेश कुमार को युवा मोर्चा, दिनेश पंडित को अति पिछड़ा मोर्चा, विजय कापड़ को किसान मोर्चा, रामप्रवेश पासवान को अनु जाति मोर्चा, अब्दुल कुद्दुश खान को अल्पसंख्यक मोर्चा, बिहारी शरण को व्यवसायिक प्रकोष्ठ, आलोक कुमार को पंचायती राज प्रकोष्ठ एवं गुलाब सहनी को मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है. वहीं, अमिताभ कुमार नमो सरल एप्प प्रभारी, मनोज कुमार मन की बात प्रभारी, राहुल कुमार आइटी सेल प्रभारी, पवन कुमार सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं. बैठक में पार्टी नेता युगल किशोर गुप्ता, कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, रुन्नीसैदपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता व गाढ़ा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version