शिवहर: जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु होने वाले आईआरएस छिड़काव द्वितीय चक्र 2025 के लिए गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ.दीपक कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुरेश राम ने बताया कि यह छिड़काव 21 जुलाई से 60 कार्य दिवस में जिले के सभी 5 प्रखंडों के कालाजार आक्रांत राजस्व ग्रामों में कराया जाएगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार मोहन कुमार ने कहा कि आगामी चक्र के लिए जिले के कुल 18 चिन्हित राजस्व ग्रामों के 27129 घरों के अंदर दीवारों पर छह फुट की ऊंचाई तक दवा छिड़काव कराया जाना है. छिड़काव के दौरान छिड़काव कर्मियों द्वारा घर घर जाकर छिड़काव के साथ कालाजार के संदेहास्पद मरीजों को भी खोजा जाएगा. मौके पर डॉ राहुल, कामेश्वर प्रसाद, साहेब सिंह, रमेश श्रीवास्तव, कृष्ण शेखर सहित विभाग के अन्य सदस्यों मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें