शिवहर . आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने शनिवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी. एक जुलाई से होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 जून से 26 जुलाई के बीच सभी बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना फॉर्म बांटेंगे. बीएलओ उक्त फॉर्म को भरने की विधि बताएंगे. उसके बाद भरा हुआ फॉर्म प्राप्त कर बीएलओ ऐप पर उसे अपलोड करेंगे तथा उक्त फॉर्म की जांच कर अनुशंसा की जाएगी. बीएलओ सुपरवाइजर कार्य की जांच करेंगे. अनुशंसा नहीं किये गये सभी फॉर्म की जांच एइआरओ करेंगे. हर बीएलओ हर मतदाता के घर कम से कम तीन बार भ्रमण करेंगे. घर के बाहर एक स्टीकर चिपका कर आगामी भ्रमण की तिथि अंकित करेंगे. होगी.01 जुलाई 1987 से पूर्व जन्म तिथि वाले निर्वाचकों को स्वयं के जन्म तिथि एवं जन्म स्थल से संबंधित स्व-अभिप्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा. एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन व एक सितंबर 2025 तक प्रारूप मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति, 25 सितंबर तक दावा-आपत्ति का निष्पादन व 30 सितंबर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलए के लिए नया प्रपत्र निर्गत किया है, जिसमें फोटोग्राफ लागाने का प्रावधान है.पू र्व में बनाये गये सभी बीएलए से भी उक्त प्रपत्र में फोटोग्राफ प्राप्त किया जाना है, जो सभी बीएलओ द्वार बीएलए के साथ बैठक की जाएगी. मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें