डुमरा. समाहरणालय में बुधवार को जिला अभियोजन समिति की बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अभियोजन पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें. स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामले एवं सामान्य वाद मामले की समीक्षा करते हुए डीएम ने लंबित वादों के निष्पादन की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधि पदाधिकारी स्पीडी ट्रायल से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें. साथ ही सामान्य मामलों के निष्पादन में भी प्रगति लाएं. प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखा जाय, जिससे कि विभिन्न वादों में अधिकाधिक दोष सिद्धि कराया जा सके. दोषसिद्धि के मामले की संख्या कम होने पर उन्होंने अधिकाधिक दोष सिद्धि करवाने का निर्देश दिया. सभी अभियोजन पदाधिकारियों को अपने कार्यों में पर्याप्त सुधार लाने के निर्देश दिए गए.
संबंधित खबर
और खबरें