सीतामढ़ी. जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को डीएम रिची पांडे, सीएस डॉ अखिलेश कुमार, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव, जोनल कॉर्डिनेटर डब्लूएचओ डॉ माधुरी देवराजू और पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कालाजार नियंत्रणार्थ द्वितीय चक्र छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. डीएम ने कहा कि जिला में कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है, लेकिन हमें आत्ममुग्ध होने की आवश्यकता होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि वेक्टर जनित रोग कभी भी अपना पैर पसार सकते हैं .अतः हमें इससे बचाव हेतु सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आशा छिड़काव के दो दिन पूर्व अपने क्षेत्र के गृहस्वामी को छिड़काव तिथि की जानकारी देंगे. भीबीडी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में अग्रणी है और वर्ष 2018 में ही कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य (प्रखंड स्तर पर प्रति दस हजार की आबादी पर एक से कम रोगी) को प्राप्त कर लगातार सात वर्षों से न केवल उन्मूलन की स्थिति बरकरार रखा है. अपितु प्रतिवर्ष 40-50 प्रतिशत की दर से रोगियों की संख्या में कमी हो रही है. वर्ष 2020 में जिला में कालाजार के 61, वर्ष 2021 में 39, वर्ष 2022 में 17, वर्ष 2023 में 09 एवं वर्ष 2024 में 07 मरीज प्रतिवेदित हुए है.
संबंधित खबर
और खबरें