रीगा. स्थानीय फुटबॉल मैदान में चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट की ओर से आगामी एक से आठ जून तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय फुटबाॅल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना की अध्यक्षता में बैठक हुई. टीम मैनेजर विक्रम यादव ने कहा कि स्थानीय फुटबॉल मैदान में कई बार राज्य स्तरीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं. इस बार मात्र 8 दिनों का भव्य आयोजन होगा, जिसमें चयनित टीमें भाग लेगी. तैयारी को लेकर फुटबॉल मैदान में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है इसे निखारने की. क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी इसका प्रमाण है. मौके पर फुटबॉल क्लब के सचिव सुरेश कुमार, टीम मैनेजर विक्रम यादव, अध्यक्ष अभय सिंह, कैप्टन अभिषेक कुमार, प्रांजल कुमार पंडित, सोहन यादव, पिंटू सिंह व प्रमोद पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें