Sitamarhi : रून्नीसैदपुर सीओ व राजस्व कर्मचारी के वेतन भुगतान पर रोक

रून्नीसैदपुर सीओ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है.

By AMITABH KUMAR | June 28, 2025 6:46 PM
feature

— हाल में डीएम ने सीओ के खिलाफ सरकार को भेजी थी रिपोर्ट

— रिपोर्ट में डीएम ने की थी दूसरे सीओ के पदस्थापन की मांग की

सीतामढ़ी.

रून्नीसैदपुर सीओ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. गत दिनों डीएम पांडेय ने उनके खिलाफ राजस्व विभाग को रिपोर्ट की थी. विभाग से सीओ आदर्श गौतम के स्थान पर किसी अन्य सीओ के पदस्थापन का डिमांड की गयी थी. अब डीएम ने सीओ व राजस्व अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. दरअसल, दाखिल खारिज व परिमार्जन के काफी अधिक मामले लंबित रहने को लेकर डीएम के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.

— रून्नीसैदपुर की स्थिति सबसे खराब

— सीओ व राजस्व अधिकारी से स्पष्टीकरण

डीएम ने सीओ व राजस्व अधिकारी से इस आशय का स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया है कि सरकारी कार्य में बरती जा रही लापरवाही एवं शिथिलता के लिए क्यों नहीं उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये. इधर, लंबित मामलों के निष्पादन तक उक्त दोनों अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया हैं. गौरतलब है कि उक्त अंचल में नौ जून तक दाखिल- खारिज के 1029 एवं परिमार्जन के 282 केस लंबित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version